उत्तराखण्ड

शौर्य दिवस पर बजरंग दल का शौर्य पथ संचलन

देहरादून।
भारत माता की जय, जय श्री राम आदि के नारों के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर के द्वारा श्रीमद भगवद गीता जयंती एवं शौर्य दिवस के मौके पर शौर्य पथ संचलन (रैली) का भव्य आयोजन किया गया। भारत मां की विधिवत पूजन एवं प्रार्थना और भव्य हनुमान चालीसा के पाठ के साथ ही महादेवी कन्या महाविद्यालय ( एमकेपी ) से शौर्य पथ संचलन की शुरुआत हुई। शौर्य पथ संचलन में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया।
रविवार को रैली एमकेपी कॉलेज परिसर से शंखनाद व हनुमान चालीसा के साथ शुरू हुई। जो तहसील चौक, दर्शन लाल चौक, घंटाघर ,पलटन बाजार, मिशन स्कूल के सामने तहसील मार्केट होते हुए पुन: एमकेपी में पहुंचकर संपन्न हुआ। शौर्य पथ संचलन में सबसे आगे भगवा ध्वज पकड़े हुए युवाओं की ध्वज वाहिनी तथा उसके पीछे लाठी पकड़े हुए दंड वाहिनी, पंक्तिबद्ध कतारों में अनुशासित बजरंग दल के कार्यकर्ता, हाथों में भगवा ध्वज थामे उत्साही जय श्रीराम, भारत माता की जय के जयघोष करते हुए चल रहे थे। बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा कि 16 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिले 59वें विजय दिवस एवं श्रीमद गीता जयंती पर देशभर में पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल धर्म एवं राष्ट्रवाद को हमेशा ही केंद्र में रखकर कार्य करता है। वर्मा ने सभी से धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए सजग रहने का आह्वान किया। सुरक्षा के मध्यनजर रैली के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
अनुशासित पर रहा विशेष फोकस
बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा पथ संचलन शुरू होने से पहले लगातार मंच से अनुशासित रहने की अपील करते रहे। उन्होंने कहा कि पथ संचलन के दौरान पहले से तय है कि कौन से नारे लगाने है। इससे हटकर अगर कोई युवा नारे लगाता है तो उसे तत्काल रैली से बाहर कर दिया जाएगा। इसलिए सभी लोग अनुशासित में रहे। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से समाज को अनुशासित का ही संदेश देना है।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम संयोजक महानगर कोषाध्यक्ष व सह मंत्री श्याम शर्मा , महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली, राजेंद्र राजपूत, दर्शन लाल , आशीष बलूनी, नवीन गुप्ता, अनुज वर्मा, गौरव ढींगिया, अजय अरोड़ा, राजेश सिंह, विजय मिश्रा, संजीव बालियान, प्रिंस त्यागी, मोहित जयसवाल, विशाल चौधरी, कमल बिजलवान, प्रभात, अखिल अग्रवाल, स्वाति शर्मा, आकाश पासी, शुभम चौहान, अरुण गोयल, अशोक प्रजापति, नरेश प्रजापति, मनु चौहान, संदीप प्रधान, कुलदीप रोहिल्ला, अशोक प्रजापति, संजीव सेन, अमन स्वेडिया,विष्णु आनंद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button