जमीन धोखाधड़ी मामले में शंकरमठ आश्रम के संचालक स्वामी दिनेशानन्द भारती गिरफ्तार

रुड़की: जमीनी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में रुड़की के टोड़ा कल्याणपुर स्थित शंकरमठ आश्रम के संचालक स्वामी दिनेशानन्द भारती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक साल पहले स्वामी दिनेशानन्द ने अपने कार चालक समेत लोगों के साथ मिलकर हरियाणा निवासी व्यक्ति से जमीन के नाम पर ठगी की थी। पुलिस इसके तीन साथियाें की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। स्वामी दिनेशानन्द ने तीन दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी।
रुड़की सिविललाइंस कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोनीपत हरियाणा निवासी सतबीर सिंह ने नौ जून.2024 को रुड़की कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि सोनीपत हरियाणा निवासी जोगेंद्र ने उसे बताया था कि रुड़की के स्वामी दिनेशानन्द भारती को एक अस्पताल बनाना है। जिस जमीन पर वह अस्पताल बनवाना चाहते है। उस जमीन का स्वामी उन्हें जमीन नहीं बेच रहा है। उसने बताया था कि जमीन के मालिक से वह सस्ते दामों में उन्हें जमीन दिलवायेगा। इस जमीन को वह बाद में मोटे मुनाफा पर स्वामी दिनेशानन्द को बेच सकता है। जोगेंद्र ने उन्हें स्वामी दिनेशानन्द और उनके कार चालक अजयराज से मिलवाया। दिनेशानंद ने उसके माध्यम से जमीन खरीदने के नाम पर सतबीर को झांसे में लेते हुए दो लाख की टोकन मनी दे दी। इसके बाद जोंगेंद्र और अजयराज ने सतबीर को नूरहसन निवासी ग्राम गाधारोना कोतवाली मंगलौर को जमीन का मालिक बताते हुए मिलवाया। झांसे में आये सतबीर से इन्होने नौ लाख रुपये टोकन मनी दे दी। इसके बाद बाकी की रकम बैनामा करने के दौरान देना तय हुआ। इसके बाद सतबीर के नाम बैनामा नहीं किया। सतबीर ने छानबीन की तो पता चला कि इन सभी ने मिलकर उसके साथ ठगी की है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी। बुधवार की देर रात पुलिस ने इस मामले में दिनेशानन्द भारती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।