शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती चातुर्मास में वृंदावन रहेंगे

खबरीलाल रिपोर्ट :: जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम रायपुर के प्रमुख डॉ इंदुभवानंद ब्रह्मचारी जी महाराज ने बताया कि ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती तथा उनके शिष्य प्रतिनिधि दंडी स्वामी सदानंद सरस्वती तथा दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एक साथ वृंदावन स्थित उड़िया बाबा आश्रम में चातुर्मास व्रत , पूजन व तपस्या करेंगे साथ ही उनके साथ देश के अलग अलग हिस्सों से उनके शिष्य भी सम्मिलित होंगे। ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद जी महाराज ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन से पूजन पश्चात चातुर्मास व्रत प्रारम्भ होगा तथा शंकराचार्य आश्रम रायपुर में रोजाना भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के साथ वेद पाठ व प्रवचन होंगे। आगे ब्रह्मचारी महाराज ने कहा ऐसा संयोग बहुत कम आता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन ग्रहण भी हो। ग्रहण के पहले स्नान कर गुरु मंत्र का निरंतर जाप करना चाहिए तथा ग्रहण की अवधि समाप्त हो जाने पर दोबारा स्नान कर पूजन करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि वृंदावन नगरी में पूज्य महाराजश्री के साथ दोनों पूज्य स्वामीजी एक साथ होंगे जो बहुत बड़ा संयोग है साथ ही भक्तों एवं श्रद्धालुओं को उनके श्रीमुख से प्रवचन सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा एवं मन के सभी कष्ट व समस्याएं दूर होंगे। ब्रह्मचारी इंदुभवानंद ने यह भी बताया कि जशपुर शंकराचार्य आश्रम से ब्रह्मचारी कृष्णप्रियानंद जी महाराज, सलदाह धाम से ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद तथा हमारे प्रतिनिधि स्वरूप रायपुर शंकराचार्य आश्रम के समन्वयक व प्रवक्ता पं सुदीप्तो चटर्जी भी चातुर्मास व्रत अनुष्ठान में सम्मिलित होंगे।