ये तस्वीर देखकर आप भी कहेंगे धिक्कार है स्मार्ट कैंट बोर्ड कहना

देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी की बिल्डिंग व परिसर की तस्वीर देखकर आप भी यही बोलेंगे धिक्कार है स्मार्ट कैंट बोर्ड कहना। जी हां। एक ओर कैंट बोर्ड लगातार दूसरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कैंट बोर्ड की बिल्डिंग व परिसर के हालात बहुत बुरे हैं। बिल्डिंग पर घास उग आये हैं। सार्वजनिक शौचालय की स्थिति इतनी गंदी है कि इसमें जाने से लोग कतराते हैं। पार्किंग के टीनशेड में जगह जगह होल है। परिसर में विशालकाय सूखे लंबे पेड़ हैं। जो हादसे को न्योता दे रहा है।

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जो अपनी बिल्डिंग की रख रखाव ठीक से नहीं कर पा रहा हैं। वे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था ठीक कैंसे रखेंगे। कैंट क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। लोग लगातार इसकी शिकायत कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी इसको प्राथमिकता नहीं मानते हैं। यही वजह है कि दिन पर दिन कैंट क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगता जा रहा है। कैंट बोर्ड के गेस्ट हाउस की स्थिति भी जर्जर हो चुकी है।

कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह से इस संबंध में बातचीत करने की कोशिश की गई। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।