उत्तराखण्डदेहरादून
शराब पकड़े जाने के बाद देखें महिला-पुरूष का हंगामा

देहरादून। जन केसरी
पर्यटक स्थल गुचुपानी में पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान एक महिला के पर्स से पुलिस ने दो शराब की बोतले पकड़ ली। महिला के साथ एक पुरूष भी था। पुलिस ने जब चालान काटने की बात कही तो दोनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इन दोनों ने पुलिस से कहा कि उन्हें नहीं पता था कि यहां पर शराब लेकर आने की अनुमति नहीं है। व्यक्ति ने यहां तक कह दिया कि जब शराब की दुकानें खुली है तो यहां लाने में दिक्कत क्या है। पुलिस से हुई तीखी नोकझों के बाद महिला पुलिसकर्मी ने शराब जब्त करते हुए उन्हें पर्यटक स्थल भेजा। महिला पुलिस ने कहा कि आप दोनों ने नियमों का उल्लंघन किया है ऐसे में चालान भी कटेगा। ये घटना शनिवार दोपहर की है।