उत्तराखण्ड
पब्लिक के रूके काम अब तेजी से होंगे: पंवार

देहरादून। जन केसरी
छावनी परिषद गढ़ी के नामित सदस्य बनाये जाने पर विनोद पंवार ने रविवार को धन्यवाद रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले छह माह से क्षेत्रों में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है। जिसके चलते पब्लिक को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि अब पब्लिक के काम में तेजी आयेगी। आगामी बोर्ड बैठक में पब्लिक के जो भी मुद्दे हैं उसे प्राथमिकता के साथ रखी जाएगी।
धन्यवाद रैली प्रेमनगर मुख्य बाजार से होते हुए मोहनपुर में समाप्त हुई। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा, विश्वास डावर, जोगेंद्र पुंडीर, अनिल गोयल, आदित्य चौहान, दिनेश रावत, राजेश रावत, सूरज प्रकाश भाटिया, आलोक आहूजा, मंजू नेगी, अनीता मल्होत्रा, तारईश्वरी भंडारी, आशीष गुसांई, अनिल मोहित, रोहित आदि रैली में शामिल रहे।