केंद्रीय विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज

देहरादून। जन केसरी
केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की 51वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का राजधानी सहित 15 केंद्रीय विद्यालयों में विधिवत शुभारंभ हो गया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में में देहरादून संभाग के लगभग 1600 खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ भाग लेने एवं खेलों के क्षेत्र में देश का नाम ऊंचा करने का संदेश दिया। वहीं दूसरी ओर देहरादून संभाग की खेल प्रभारी एवं सहायक आयुक्त सुकृति रेवानी ने भी सभी खिलाड़ियों को 5१वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने पर शुभकामनाएं दी। बीरपुर में 14वर्षीय फुटबॉल मुकाबलों में रायवाला, आईएमए एवं अपर कैम्प ने अपने अपने मुकाबले जीत कर क़्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। रायवाला से सुनील थापा ,अपर कैम्प से अर्पित एवं श्रेय थापा, आईएमए से आदित्य ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
इधर, अपर कैम्प में प्रतियोगिता का शुभारंभ डिप्टी ज़ीओसी ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता ने किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी खेल में आर्मी के खेल एक्सपर्ट की आवश्यकता होगी तो वे स्कूल को इसकी सुविधा देंगे। ताकि बच्चे बेहतर खेल का प्रशिक्षण ले सकें। स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार पाठक, वरिष्ठ शिक्षक एसके त्रिपाठी, ललित कुमार आदि उपस्थित रहे। केवि बीरपुर में विद्यालय की प्राचार्या उमा चंद्रा, प्रतियोगिता के आब्जर्वर रमेश चंद , खेल शिक्षक प्रमोद कुमार ,नबील अहमद , डीएम लखेड़ा, एसडी मीणा , गुंजन श्रीवास्तव, आरती उनियाल, राणा कादिर , समीक्षा एवं सुमित आदि मौजूद थे।