शुक्रवार को गढ़ी कैंट के महिंद्रा ग्राउंड में आतंकियों को ढेर करेगी सेना

देहरादून। जन केसरी
शुक्रवार से गढ़ी कैंट स्थित शहीद जसवंत सिंह ग्राउंड में आयोजित दो दिसवीय सेना मेला के पहले दिन दर्शकों को सेना एक डेमो दिखाएगी। इस डेमो के माध्यम से सेना दर्शकों को यह बताएगी कि वे विषम परिस्थितियों में आतंकियों से किस प्रकार लड़ते हुए उन्हें ढेर करते हैं। इसकी तैयारी मंगलवार को जवानों ने ग्राउंड में की।
मंगलवार सुबह सात बजे जसवंत सिंह ग्राउंड में सेना के जवान पहुंचे। यहां जवानों ने ग्राउंड की सफाई की। इसके बाद हथियारों की प्रदर्शनी के लिए स्टॉल लगाने का काम शुरू हुआ। वहीं, दूसरी ओर मेले में आयोजित होने वाली खुखरी सहित अन्य डांस की रिहर्सल जवानों ने की। बता दें कि युवा वर्ग में सेना के प्रति आकर्षण पैदा करने और राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने के लिए सेना द्वारा हर वर्ष सेना मेले का आयोजन किया जाता है। युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित करने का यह अच्छा तरीका है। मेले में अत्याधुनिक तोप, टैंक व छोटे हथियारों के साथ ही रडार संचार प्रणाली भी प्रदर्शित की जाएगी। साथ ही सैन्य बैंड के डिस्प्ले, खुखरी डास आदि के जरिए भी भावी पीढ़ी में जोश भरा जाएगा। इस दौरान युवा पीढ़ी सेना के स्वर्णिम इतिहास से भी रूबरू होगी। युवाओं को फौज में कॅरियर संबंधी जानकारी भी यहां दी जाएगी।