समर कार्निवाल में लग रही जाम कर भीड़
देहरादून। राजधानी दून के परेड मैदान में आयोजित किये जा रहे “देहरादून समर कार्निवल” मेले में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस मेले का आयोजन 1 जुलाई से शुरू किया गया था तथा ये मेला से आगामी 30 जुलाई तक जारी रहेगा।
यदि मेले की भव्यता की ही बात की जाए तो इस मेले में 100 से भी अधिक दुकानें लगाई गई हैं जिनमें हौज़री, कॉस्मेटिक आइटम, रेडीमेड गारमेंट, लेडीज सूट, कालीन, बेड शीट, आर्टिफिशल ज्वैलरी, गढ़वाली व्यंजन के स्टाल, जयपुरी जूतों की दुकान, सोलर सिस्टम और मनोरंजन आइटमों की दुकानों के साथ ही विभिन्न प्रकार के झूले एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल- खिलौने मौजूद हैं।
मेले के आयोजक ने बताया कि इस मेले का आयोजन आगामी 30 जुलाई तके किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में आम जनता की सुविधाओं एवं मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। मेले की भव्यता और आकर्षण को देख मेले में अपार भीड़ उमड़ रही है, जिसमे राजधानी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग आ रहे हैं।