देहरादून। जन केसरी
तीन हजार की गाड़ी का एक साहब ने एक लाख रुपये का चालान काट दिया। चालान देखकर स्कूटर चालक के होश उड़ गए। उसने मौके पर ही स्कूटर छोड़कर चालान कम कराने की जुगत में जुट गया। कुछ ही देर बाद चालान की कॉपी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस भी परेशान हो गई। पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि चालान दस हजार रुपये का किया गया है। जल्दीबाजी में एक शून्य ज्यादा लिखा गया है।
ये घटना राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थानाक्षेत्र का है। शुक्रवार शाम थाने की पुलिस प्रेमनगर चौक पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्कूटर इस रास्ते से होकर गुजर रहा था। पुलिस ने कागजात चेकिंग के लिए उसे रोका। स्कूटर चालक ने मौके पर गाड़ी की कागज नहीं होने की बात कही। उसने कहा कि वे घर से कागज लाकर दिखा सकता है। लेकिन पुलिस नहीं मानी। उसका एक लाख रुपये का चालान काट दिया। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने कहा कि चालान दस हजार रुपये का काटा गया है। गलती से दारोग द्वारा एक शून्य ज्यादा लिख दिया गया है। इधर, स्कूटर चालक ने कहा कि जिस गाड़ी का पुलिस ने चालान काटा है वे बाजाज चेतक स्कूटर है। दो हजार मॉडल इस स्कूटर की कीमत इस वक्त कबाड़ी में करीब ढाई से तीन हजार रुपये है। उसने कहा कि वे हैरान है एक लाख रुपये का चालान देखकर।