भगवा दल ने विदेशी प्लेटफॉर्म का ‘राजनीतिकरण’ किया है : शशि थरूर
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भगवा दल ने विदेशी प्लेटफॉर्म का ‘राजनीतिकरण’ किया है। इससे पहले थरूर ने सुषमा स्वराज के संयुक्त राष्ट्र में भाषण को ‘प्रचार’ करार दिया था जिसकी बीजेपी ने आलोचना की थी।
थरूर ने कहा कि बीजेपी द्वारा आलोचना किए जाने के बाद वह खुद को ‘थोड़ा धनी’ महसूस कर रहे हैं और दावा किया कि सुषमा ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 बार जिक्र किया था और भारत के बारे में केवल 5 बार बातें कीं।
थरूर ने कहा, बीजेपी चाहती है…और मेरी आलोचना करती है, मैं भी कठोरता से कहता हूं कि जिस तरीके से उन्होंने विदेशी प्लेटफॉर्म का राजनीतिकरण किया है, उससे सभी सच्चे देशभक्त निराश हुए हैं। उन्होंने कहा, उन्होंने ऐसा प्रधानमंत्री के साथ शुरू किया और अब विदेश मंत्री के साथ खत्म कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, भारत को इस तरीके से विदेश नीति नहीं चलानी चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में लौटती है तो हम अपनी राजनीतिक लड़ाई विदेशों में नहीं लड़ेंगे। संयुक्त राष्ट्र में सुषमा के संबोधन को भाषण या बीजेपी का नारा होने पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि सुषमा ने अपने भाषण के पहले हिस्से में ‘नए भारत’ के लिए मोदी के विजन का जिक्र किया और स्वच्छ भारत मिशन जैसे कार्यक्रमों की चर्चा की।
थरूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुषमा स्वराज के भाषण को प्रचार बताने के लिए बीजेपी द्वारा आलोचना किए जाने से मैं खुद को धनी महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अपने भाषण में नरेंद्र मोदी का 10 बार जिक्र किया और भारत का सिर्फ 5 बार जिक्र किया। अगर आप संयुक्त राष्ट्र का इस्तेमाल राजनीतिक प्लेटफॉर्म के तौर पर करते हैं तो आप झंडे की आड़ में नहीं छिप सकते।