देहरादून। जन केसरी
पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के करीबी दोस्त एवं बिजनेस पार्टनर संजय नारंग के मसूरी स्थित सचिन के आशियाने के नाम से मशहूर ढहलिया बैंक हाउस की इमारत के अवैध हिस्से पर कैंट बोर्ड लंढौर की जेसीबी मंगलवार को गरजेगी। कैंट बोर्ड ने अवैध निर्माण तोड़ने की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है। भारी पुलिस फोर्स के बीच इस इमारत को तोड़ा जाएगा।
पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के करीबी दोस्त एवं बिजनेस पार्टनर संजय नारंग के मसूरी स्थित सचिन के आशियाने के नाम से मशहूर ढहलिया बैंक हाउस की इमारत के अवैध हिस्से पर कैंट बोर्ड लंढौर की जेसीबी मंगलवार को गरजेगी। कैंट बोर्ड ने अवैध निर्माण तोड़ने की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है। भारी पुलिस फोर्स के बीच इस इमारत को तोड़ा जाएगा।
ढहलिया बैंक हाउस की इमारत को अवैध निर्माण साबित करने की लड़ाई में कैंट बोर्ड को करीब तीन साल से ज्यादा समय लगे। हाल ही में नैनीताल हाईकोर्ट ने कैंट बोर्ड के पक्ष में फैसला सुनाते हुए संजय नारंग के द्वारा निर्माण किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश दिए। इसके बाद नारंग सुप्रीम तक गए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से भी उनको राहत नहीं मिला। सुप्रीम कोर्ट ने संजय नारंग को 12 दिन के भीतर आशियाना को खाली करने के निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर कैंट बोर्ड लंढौर ने इसी सप्ताह बोर्ड बैठक कर संजय नारंग को आखिरी नोटिस भेजते हुए अवैध निर्माण तोड़ने का निर्णय लिया। बता दें कि ढहलिया बैंक हाउस संजय नारंग का है। संजय नारंग और सचिन खास दोस्त हैं। ऐसे में सचिन जब भी मसूरी में छुट्टियां मनाने आते हैं तो इसी हाउस में ठहरते हैं। इस वजह से इसे सचिन का आशियाना के नाम से भी जाना जाता है।
————
मंगलवार को अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा। सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। डीएम और एसएसपी से मदद मांगी गई है। पुलिस फोर्स और जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा। जाकिर हुसैन, सीईओ लंढौर कैंट बोर्ड