सचिन तेंदुलकर का पसंदीदा आशियाना टूटेगा !
देहरादून। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का पसंदीदा आशियाना पर कभी भी जेसीबी गरज सकती है। यह सुनकर आप अचंभित हो रहे होंगे, लेकिन यह सच है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 35 किलोमीटर दूर मसूरी में तेंदुलकर के करीबी दोस्त संजय नारंग का अवैध आशियाना है। कैंट बोर्ड अधिकारियों ने इसे तोड.ने की तैयारी शुरू कर दी है। नारंग अगर 15 दिन के भीतर ध्वस्तीकरण के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट से स्टे नहीं लाए तो लंढौर कैंट बोर्ड किसी भी दिन आशियाना पर जेसीबी चला सकती है।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के करीबी दोस्त संजय नारंग का मसूरी के लंढौर कैंट क्षेत्र में डहलिया बैंक हाउस में आशियाना है। सचिन तेंदुलकर जब भी मसूरी आते हैं, इसी आशियाना में वह रूकते हैं। वहीं तेंदुलकर के इस दोस्त पर अवैध निर्माण का आरोप है। इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने पांच सितंबर को नारंग की ध्वस्तीकरण पर रोक को दायर याचिका को खारिज कर दिया था। साथ ही इस भवन में बने पूल व तालाब के मामले में कैंट बोर्ड से याची को सुनवाई का मौका देने के निर्देश दिए हैं। अब इस फेसले के बाद कैंट बोर्ड सिर्फ 15 दिन का इंतजार कर रहा है। इस बीच अगर नारंग सुप्रीम कोर्ट से स्टे लाते हैं तो ठीक वरना इस आशियाने पर जेसीबी का चलना तय है। लंढौर कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन ने बताया कि संजय नारंग को अगर सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिला तो वह भी अपना पक्ष रखेंगे।