रूड़की में अनियमितताएं मिलने पर अस्पताल सील, तीन पर जुर्माना
रुड़की। सीएमओ हरिद्वार आरके सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रुड़की के निजी अस्पतालों और लैब सेंटरों पर छापेमारी की। अनियमिता मिलने पर टीम ने एक अस्पताल को मौके पर ही सील कर दिया। जबकि एक को नोटिस जारी किए गए। वहीं एक अस्पताल समेत तीन लैब सेंटरों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
डिप्टी सीएमओ हरिद्वार अनिल वर्मा तथा सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल के नेतृत्व में एक टीम ने शनिवार को रुड़की के निजी अस्पतालों तथा लैब सेंटरों के यहां छापेमारी की। उन्होंने बताया कि टीम सबसे पहले माही अस्पताल पहुंची। जहां शुक्रवार रात को एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया था। टीम के जाने से पहले ही अस्पताल संचालक समेत अन्य स्टॉफ यहां से फरार मिले। इसको नोटिस जारी किया गया। तीन दिन के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। वरना इस अस्पताल को भी सील किया जाएगा। वहीं, डायमंड अस्पताल पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। यहां चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे। रिकॉर्ड मेंटेन नहीं था। तीन मरीजों का ऑपरेशन किया गया था। लेकिन जिस चिकित्सक द्वारा इन मरीजों का ऑपरेशन किया गया था उसका सीएमओ कार्यालय में भी रजिस्ट्रेशन नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद यहां वो डॉक्टर नहीं मिलते हैं तो दो लाख का जुर्माना और लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्लोबल अस्पताल को सील किया गया है। यहां चिकित्सक नहीं मिले। मौके पर संचालक ने किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं दिखाए। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि तीन दिन के भीतर अगर ये दस्तावेज प्रस्तुत करते हैं तो ठीक वरना सील ही रहेगा। इसके अलावा मैक्स अस्पताल को बंद कराया गया। यहां कोई मरीज नहीं मिला। निर्माणाधीन इस अस्पताल के संचालक को बोला गया है कि वह फिलहाल किसी भी तरह के मरीज का उपचार नहीं करेंगे। इसके अलावा संजीव गर्ग लैब तथा मेडविन लैब पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि मेडविन अस्पताल प्रबंधक को तलब किया गया है। तीन दिन का सयम दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से रुड़की में निजी अस्पतालों तथा जांच सेंटरों में हड़कंप मचा रहा।