सलेमपुर राजपूताना औद्योगिक क्षेत्र में बनने लगी सड़क
रूड़की। रुड़की के वार्ड संख्या-24 सलेमपुर राजपूताना औद्योगिक क्षेत्र में मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत निर्मित सड़कें बनाने का काम शुरु हो गया है। गुरूवार को मुख्य नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल और
सहायक नगर आयुक्त एस पी गुप्ता द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री सभी क्षेत्रों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की निर्माण को लेकर बहुत ही सजग है। सरकार का मानना है कि प्रदेश के विकास के लिए उद्योगों का विकास होना बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि इसी से सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है और प्रदेश में रोजगार का सृजन होता है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में लगातार उद्योगो से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस अवसर पर रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधि केतन भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर औद्योगिक संगठनो से जुड़े पदाधिकारी और उद्यमियों से समस्याओं के संबंध में चर्चा कर लगातार मूलभूत समस्याओं के समाधान पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में वार्ड संख्या-24 सलेमपुर राजपूताना औद्योगिक में कुछ सड़कों का निर्माण कर दिया गया है और बची हुई सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया जारी है और शीघ्र ही इन सड़कों का निर्माण कार्य भी आरंभ हो जाएगा। रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष बीबी गुप्ता ने इस अवसर पर विजयनाथ शुक्ल मुख्य नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त एस पी गुप्ता सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों का उद्योगों से जुड़ी मूलभूत समस्याओं की समाधान पर निरंतर कार्य करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अजय गर्ग, ऐ क्यू अंसारी, राजकुमार शर्मा, केशव कोहली, दमन सरीन, लावण्या सिंघल, बीरेंद्र शुक्ल, रोबिन चौधरी, रविंदर राणा, आर पी सिंह, राजीव धामी, प्रदीप त्यागी और सोनू कश्यप सहित उद्यमी मौजूद रहे|