‘रिश्ता मुझसे और निकाह किसी और से, ये नहीं होने दूंगी’
रामनगर। निकाह की सारी तैयारी चल रही थी। दूल्हा व दुल्हन पक्ष के बीच खुशी का माहौल था। नाते-रिश्तेदारों की वजह से खासी चहलपहल थी। इस बीच जसपुर से एक युवती आ धमकी। दूल्हे पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मामला कोतवाली पहुंच गया। मोहल्ला गुलरघट्टी में एक युवक का निकाह नगर में ही युवती से हो रहा था।
रविवार को निकाह की तैयारी चल रही थी। इस बीच, जसपुर से एक युवती दूल्हे के घर निकाह रुकवाने के लिए पहुंच गई। युवती का कहना था कि चार साल पहले युवक का रिश्ता उससे हुआ था। अब युवक दूसरी लड़की से निकाह कर रहा है। युवती ने निकाह का विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद मामला कोतवाली पहुंच गया। दूल्हा पक्ष व युवती पक्ष ने पुलिस के समक्ष अपना-अपना पक्ष रखते हुए एक-दूसरे के आरोप को निराधार बताया। युवक ने जसपुर से आई युवती से निकाह करने से मना कर दिया। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच वार्ता जारी थी। एसएसआइ मो. युनूस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं हो पाया है। दोनों पक्ष आपस में नजदीकी रिश्तेदार भी हैं। वहीं, दुल्हन पक्ष ने निकाह करने से मना कर दिया है। फिलहाल इस मामले में किसी की ओर से लिखित शिकायत नहीं की गई है।
मायके में रह रही महिला से पति ने की मारपीट
नैनीताल जिले के मल्लीताल में एक महिला ने अपने पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मल्लीताल पर्दाधारा निवासी रशेमा ने तहरीर देकर कहा है कि बीते वर्ष मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ उसका विवाह अमरोहा निवासी समीर के साथ हुआ था। वह अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। शनिवार को पति शराब पीकर अपने कुछ दोस्तों के साथ उसके मायके पहुंचा और शराब पीने के लिए रुपयों की मांग करने लगा। रुपये नहीं देने पर पति ने मारपीट शुरू कर दी। घर वालों के समझाने बुझाने पर वह उनसे भी गाली गलौज करने लगा। कोतवाल डीवी सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।