नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया, जब तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स विभाग ने पाया कि 199 ग्राम कोकीन बिक्री के लिए हैदराबाद लाया जा रहा था।
राजेंद्र नगर जोन के साइबराबाद पुलिस के डीसीपी श्रीनिवास ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि एक फ्लैट पर छापेमारी की गई, जिसमें पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई। ये सभी ड्रग्स केस में फंसे हैं। कुल पांच लोग हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम अमन प्रीत सिंह, अनिकेत रेड्डी, प्रसाद, माधुशन और निखिल धवन है। इन सभी के पास से 199 ग्राम कोकीन, 2 पासपोर्ट, 2 टू व्हीलर्स और 10 सेलफोन रिकवर किए गए। पुलिस के मुताबिक, पांच में से दो नाइजीरिया से हैं। इनमें से एक महिला है। इस ड्रग्स रैकेट के तार नाइजीरिया से जुड़े हैं, जिसकी मास्टरमाइडं डिवेन इब्युका सुजी नाम का शख्स है। गिरफ्तार किए गए सभी पांच लोगों के यूरिन टेस्ट लिए गए, जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन सभी के खिलाफ एनपीडीएस एक्ट के तहत लीगल एक्शन लिया जाएगा।