उत्तराखण्ड
किसानों के धरने में पहुंचे राकेश टिकैट, मांगे पूरी न होने पर आंदोलन उग्र करने की चेतावनी
रुड़की तहसील परिसर में चल रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के धरने प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत भी पहुंचे। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने किसानों की बिजली का एक साल का बिल माफ करने और गन्ने के दामों में वृद्धि किए जाने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसान और उनके बेटों के सीपीयू द्वारा काटे जा रहे चालान की करवाई पर भी रोक लगाने की मांग की। उन्हें चेतावनी दी कि किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।