रेल प्रबंधक बोले तीस जून तक दोबारा चालू किया जा सकता है अंडर पास
रुड़की। मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद ने रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों को स्टेशन पर चल रहे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अंडर पास को 30 जून तक चालू होने की बात कही।
मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह गुरुवार को तय कार्यक्रम के अनुसार रेलवे स्टेशन रुड़की पहुंचे। उन्होंने स्टेशन पर हो रहे रिमॉडलिंग कार्य की प्रगति रिपोर्ट जानी और उन्हे जल्द पूरा करने की बात कही। इसके साथ ही रेलवे लाइनों को कनेक्ट करने,यार्ड का मोडिफिकेशन आदि कार्यों को जल्द करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। रेल प्रबंधक ने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानने के साथ कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा। रेल प्रबंधक ने बताया कि बंद पड़े रेलवे अंडर पास को 30 जून तक चालू कर दिया जाएगा, कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि देवबंद रुड़की रेलवे लाइन का कार्य भी तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। जल्द ही इसे चालू करने पर ध्यान है। मौके पर पहुंची रेलवे बोर्ड की सलहाकर पूजा नंदा ने मंडल प्रबंधक से मांग की कि दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर शौचालय का निर्माण किया जाए। इसके साथ ही पेयजल के साधन भी बढ़ाएं जाएं। इस अवसर सीनियर डीओएम आशीष सिंह, सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता, सीनियर डीईएन पियूष पाठक,स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
अधिकारी के आने से पूर्व स्टेशन की सफाई
अधिकारी के आने से पूर्व रुड़की रेलवे स्टेशन पर की व्यवस्था को चाक चौबंध बेहतर करने में यहां के स्टॉफ सुबह से जुटे हुए थे। स्थिति ये थी कि अधिकारी के आने के बाद भी रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर रिपेरिंग का काम चलता रहा। कई बार स्टेशन परिसर की सफाई की गई।