सवाल: कैंट क्षेत्र का ट्यूबवेल आखिर क्यों होता है बार-बार खराब
देहरादून। गर्मी का सीजन शुरू होते ही कैंट क्षेत्र के ट्यूबवेल खराब होने लगे हैं। ये ट्यूबवेल पहली बार खराब नहीं हो रहे हैं। बार-बार खराब होते हैं। कुछ लोग इन ट्यूबवेलों का खराब होने का दुआ भी करते हैं। ताकि रिपेयरिंग कराने के नाम पर कमाई की जा सके। खासबात ये है कि इन ट्यूबवेल को ठीक करने वाला मैकेनिक भी सालों से एक ही है।
वर्तमान में शहीद दुर्गा मल्ल पार्क स्थित ट्यूबवेल कुछ दिनों से खराब है। बल्लुपू चौक स्थित ट्यूबवेल भी हाल ही में खराब हुआ था। इसके अलावा प्रेमनगर स्थित ट्यूबवेल भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। ट्यूबवेल खराब होने से एक ओर पब्लिक को परेशानी होती है। दूसरी ओर कुछ कर्मचारियों को मौज आ जाती है। वहीं, कैंट के अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। उनको पब्लिक समस्या से कोई लेना देना नहीं है। अगर सही मायने में अभीतक इन ट्यूबवेलों की जांच पड़ताल की जाए तो कई चौकाने वाले खुलासे होंगे। कब-कब ट्यूबवेल खराब हुआ। रिपेयरिंग में अभीतक कितने पैसे कैंट बोर्ड ने खर्च किए। ठेकेदार को कितने पैसों का भुगतान हुआ, किसको कितना कमीशन मिला आदि की जांच होनी चाहिए।
गड्ढे खोदने वाले कर रहे ऑपरेट
ट्यूबवेल मोटर खराब की एक वजह अनुभवी ऑपरेटर का नहीं होना भी है। कैंट बोर्ड द्वारा जिन कर्मचारियों की ड्यूटी इन जगहों पर लगाई गई है उनको ऑपरेटर की जानकारी नहीं के बराबर है। उनको सिर्फ इतना पता है कि रेड बटन कब दबाना है और ग्रीन वाला कब। वोल्टेज कितना है उससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिसके चलते कई बार मोटर फूंक जाते हैं। सूत्र ने बताया कि सालों से एक ही ठेकेदार के पास इसका जिम्मा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।
लोहे के पाइप लगे हुए हैं वह भी जंग पकड़ चुके हैं और खराब हो रखे हैं ट्यूबेल नंबर 01 प्रेमनगर का भी हाल बहुत बुरा है पाइप के बारे में JE भटनागर जी से भी बात हुई थी मेरी उन्होंने बताया था कि हमने पाइप खरीद लिए हैं लेकिन वह कहां लगे इसका लेखा-जोखा अभी तक कहीं पता नहीं है. #छावनीपरिषददेहरादून #देहरादून #भ्रष्टाचार