‘बिग बॉस-14 कंटेस्टेंट राखी सांवत शो के ऑफएयर होने के बाद भी लगातार खबरों में बनी हुई हैं। वह कई वजहों से चर्चा में हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपनी मां की बीमारी और शादीशुदा लाइफ को लेकर लोगों की नजरों में बनी हुई हैं। ऐसे ही अब एक बार फिर राखी ने अपनी शादी और पति रितेश का जिक्र किया है और बताया कि अपनी मां के कैंसर सर्जरी में अपने पति द्वारा दिये गए आर्थिक मदद को लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने रितेश को ‘व्हाट्सएप फ्रेंड’ कहते हुए भी खुलासा कि वह मजबूरी में रितेश से शादी की थीं क्योंकि उनके पीछे एक गुंडा पड़ गया था। राखी ने बताया कि उन्हें इस बात का यकीन था कि अगर उनकी रितेश से शादी होती है तो वह उन कठिन परिस्थियों से उबर जाएंगी, जिससे वह लंबे समय से जूझ रही थीं। राखी से शादी करने के लिए रितेश राजी तो हो गया लेकिन बड़ा बिजिनेसमैन होने के नाते उसने सार्वजनिक नहीं बल्कि उसने प्राइवेट शादी की।