क्राइमराष्ट्रीय

पंजाब का दो लाख का ईनामी कुख्यात सिम्मा दून में गिरफ्तार

देहरादून। जन केसरी

पंजाब का दो लाख का ईनामी कुख्यात बदमाश हरसिमरन दीप सिंह उर्फ सिम्मा सहित चार बदमाशों को पंजाब पुलिस व दून पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए कैंट थाना क्षेत्र राजेंद्रनगर के एक घर से शनिवार देर शाम गिरफ्तार किया। पुलिस कार्यवाई के दौरान राजेंद्रनगर से लेकर कैंट थाना तक हड़कंप मचा रहा।

शनिवार को एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने प्रेसवार्ता कर बताया कि  पंजाब पुलिस द्वारा सूचना मिली कि पंजाब के कुछ शातिर अपराधी देहरादून में मौजूद हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर में दोपहर साढ़े बारह बजे से तमाम प्रमुख चौराहों पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरू किया। पुलिस ने इसे मॉक ड्रिल नाम दिया था ताकि गोपनीयता बरकरार रहे। इस बीच  पंजाब पुलिस की टीम देहरादून पहुंच गई । टीम के प्रभारी निरीक्षक अमृत पाल द्वारा सूचित किया गया है कि पंजाब का कुख्यात इनामी वांछित अपराधी  हरसिमरन दीप सिंह उर्फ सिम्मा  पंजाब से कई समय से वांछित चल रहा है। पंजाब पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश है।  इसके द्वारा पंजाब के अतिरिक्त अन्य शहरों में रंगदारी की घटनाओं के साथ -साथ लूट, हत्या व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया है । उक्त कुख्यात अभियुक्त पर हत्या व डकैती के कई अभियोग पंजीकृत हैं । मुखबिर सूचना मिली है कि उक्त कुख्यात अभियुक्त आज देहरादून के कैन्ट क्षेत्र में कहीं आया हुआ है । संयुक्त टीम ने राजेंद्रनगर के लेन नंबर आठ के एक घर में छापेमारी करते हुए चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से हथियार सहित जिंदा करतूस बरामद हुए हैं। ये हुए गिरफ्तार- हरसिमरन दीप सिंह उर्फ सिम्मा पुत्र गुरमुख सिंह नि0 जटवासी बैवलकलां, थाना बाजाखाना जिला फरीदकोट, पंजाब ।- फूलविन्दर सिंह पुत्र गुरमुख सिंह नि0 जटवासी बैवलकलां, थाना बाजाखाना जिला फरीदकोट, पंजाब ।- रमेश कुमार पुत्र हरि सिंह नि0 40 NDR तहसील पीलीबंगा थाना पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़, राजस्थान हाल आईकोनिक मॉल के पास, महर्षि दयानन्द डिग्री कॉलेज गंगानगर राजस्थान । – रोहित वाडू पुत्र ओमप्रकाश नि0 40NDR पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़, राजस्थान हाल उपरोक्त ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button