राष्ट्रीय
रक्षामंत्री दून पहुंचकर गोल्डन ब्वॉय को दी श्रद्धांजलि

देहरादून।
बंगलुरू में भारतीय वायु सेना के ट्रेनर विमान हादसे में शहीद हुए दून के स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के परिजनों को सांत्वना देने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को दून पहुंची। रक्षा मंत्री 45 मिनट तक शहीद सिद्धार्थ के पंडितवाड़ी स्थित घर पर रही। रक्षामंत्री ने सिद्धार्थ के पिता से कहा कि भारतीय सेना ने एक जाबांज अफसर को खोया है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ भले ही हमारे बीच में नहीं है, लेकिन भारतीय सेना हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी।
रक्षा मंत्री के दून पहुंचने की सूचना सुबह ही सेना और स्थानीय प्रशासन को मिली। इसके बाद पंडितवाड़ी स्थित शहीद सिद्धार्थ नेगी के घर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। साथ ही ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया गया। करीब सवा 11 बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शहीद सिद्धार्थ के घर पहुंची। उन्होंने यहां शहीद सिद्धार्थ नेगी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रक्षा मंत्री ने सिर्फ सिद्धार्थ को लेकर बात शुरू की तो पिता बलबीर सिंह नेगी ने होनहार बेटे की बचपन से लेकर शाहदत से कुछ घंटे पहले हुई बातचीत कर अपने दिल को हलका किया। करीब 45 मिनट परिवार के बीच रुकने के बाद वह यह कहकर वापस लौटी की सिद्धार्थ की शहादत को देश कभी नहीं भुला पाएगा। भारतीय सेना हर वक्त सिद्धार्थ के परिवार के साथ खड़ी है। शहीद सिद्धार्थ नेगी के पिता ने बताया कि सिद्धार्थ को गोल्डन ब्वॉय के नाम से बटालियन में जाना जाता है।