शिक्षा

रिवर्स पलायन पर शोध करें निजी विवि: राज्यपाल

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने निजी विवि को उत्तराखंड के विकास और जनहित से जुड़े विषयों पर शोध करने को कहा। उन्होंने कहा कि विवि और राजभवन के बीच समन्वय बनाने के लिए नोडल अफसर जल्द नियुक्त किया जाएगा।
सोमवार को राजभवन में निजी विवि के कुलपतियों के साथ राज्यपाल की पहली बैठक थी। उन्होंने कहा कि निजी विवि रिवर्स पलायन, जैविक और प्राकृतिक खेती, महिला सशक्तिकरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मोबिलिटी और कनेक्टिविटी सेक्टर में शोध करें। रिवर्स पलायन सेक्टर के जरिए उत्तराखंड को अग्रणी राज्यों में लाया जा सकता है। आशा-आंगनबाड़ी वर्ककर और रेडक्रॉस को सशक्त करने के लिए भी अध्ययन करना होगा। उन्होंने सभी कुलपतियों से अपेक्षा की कि वे विवि के उत्कृष्ट प्रयास, प्रयोग और उपलब्धियों की तिमाही रिपोर्ट राजभवन को सौंपे। कुलपतियों ने इस बैठक के लिए आभार जताया। सबने इस बात पर जोर दिया कि विवि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें राजभवन में आमंत्रित करके सम्मानित किया जाए। इस दौरान सचिव-उच्च शिक्षा शैलेश बगौली, सचिव-राज्यपाल रंजीत कुमार सिन्हा, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही मौजूद रहे।

विश्वविद्यालयों को विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए शोध एवं अध्ययन को बढ़ावा देना चाहिए। जल संवर्द्धन एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी संयुक्त उपाय खोजने की जरूरत है।
-लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, राज्यपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button