केवि अपर कैंप के प्रिंसिपल को मिला ये सम्मान
देहरादून। केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप के प्रिंसिपल अशोक कुमार पाठक को संसदीय कार्य मंत्रालय ने प्रशस्ति पत्र भेजकर उनको सम्मानित किया है। यूथ पॉर्लियामेंट के सफल आयोजन कराने के लिए मंत्रालय ने प्रिंसिपल को ये पत्र दिया है। प्रिंसिपल अशोक कुमार पाठक ने संसदीय कार्य मंत्रालय का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि यूथ पॉर्लियामेंट आयोजन को सफल बनाने में केवि अपर कैंप के चेयरमैन ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता और केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभाग के नेतृत्व में ये संभव हो पाया है। जबकि युवा संसद के प्रभारी एसके त्रिपाठी, एके सिन्हा, खुदैजा अहमद, एसपी पंत, आरसी थपलियाल, मीनाक्षी, पंकज शर्मा समेत स्कूल के समस्त स्टॉफ एवं बच्चों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को केवि अपर कैंप में युवा संसद का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि मंत्री गणेश जोशी कार्यक्रम में उपस्थित रहे थे।