ऑपरेशन थियेटर में गर्भवती और बत्ती गुल
देहरादुन। जन केसरी
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला विंग में गुरूवार को अजीब स्थिति पैदा हो गई। यहां एक गर्भवती महिला ऑपरेटशन टेबल पर थी और बत्ती अचानक गुल हो गई। ऑपरेशन थियेटर में हड़कंप मच गया। किसी तरह डॉक्टरों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस समय जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।
ऑपरेशन थियेटर में लाइट गुल हो जाने से कई घंटे तक ऑपरेशन ठप रहा। इसके अलावा अन्य वार्डों में भी अंधेरा पसरा रहा। दिनभर जेनरेटर से काम चलाया गया। वहीं सुबह के दौरान जब बिजली गुल हुई तो कई गर्भवती महिलाओं को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने रिस्क लेते हुए इनका सफल ऑपरेशन किया। शाम के वक्त जेनरेटर भी बंद हो गया। जिसके चलते मरीज एवं उनके तिमरदारों को कई तरह की परेशानियां हुई। जानकारी के अनुसार यह समस्या अस्पताल में पिछले कई दिनों से चल रही थी। लेकिन अस्पताल प्रबंधक इसे गंभीरता से नहीं ले रहा था। गनीमत रहा कि कोई बात नहीं हुई वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। महिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ मीनाक्षी जोशी ने बिजली गुल होने की सूचना दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केके टम्टा को दी। जिसके बाद टम्टा ने वैकल्पिक व्यवस्था कराई।