मनोरंजन

प्रकाश झा बोले बड़े स्टार्स की जान तो गुटखा बेचने में अटकी हुई है

मुंबई।   ‘गंगाजल’, ‘अपहरण‘ और ‘राजनीति‘ जैसी फिल्में बना चुके प्रकाश झा इस वक्त ‘मट्टो की साइकिल‘ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में प्रकाश झा ने एक्टिंग की है। यह 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में हाल के दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई हैं। इस पर प्रकाश झा ने खुलकर बात की। उन्होंने बड़े एक्टर्स पर भी गुस्सा निकाला। प्रकाश झा कहते हैं कि अच्छे डायरेक्टर्स और राइटर्स की कमी नहीं है लेकिन उन्हें तवज्जो नहीं दी जाती।

‘स्टार्स को सोचने की जरूरत‘

प्रकाश  झा ने एक्टर्स के गुटखा का प्रचार करने पर नाराजगी जताई। अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फिल्मों के फ्लॉप होने से स्टार्स को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में प्रकाश झा कहते हैं, ‘पिछले 6 महीने से जैसा चल रहा है, दर्शक जिस तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं वह समझ में नहीं आ रहा है। हमारे यहां स्टार्स तो गुटखा बेच रहे हैं आजकल। वो फिल्म नहीं बना रहे हैं। उन्हें फुरसत मिलती है तो रीमेक का राइट्स लेकर वो बना देते हैं। उनको फर्क नहीं पड़ रहा है। आप देखिए आखिर किस तरह की शिक्षा दे रहे हैं हम। जितने बड़े स्टार्स हैं वो सभी गुटखा बेच रहे हैं। उनकी जान तो उसी में अटकी हुई है। उन्हें सोचने की जरूरत है वरना जिस जनता ने उन्हें स्टार बनाया वही डुबो देगी।‘

‘साउथ में प्रयोग किया जा रहा‘

साउथ फिल्मों के चलने पर प्रकाश झा ने कहा, ‘कम से कम वो प्रयोग कर रहे हैं। नई कहानिया बना रहे हैं और रीजनल सिनेमा में हमेशा से ऐसा हुआ है। केवल साउथ ही नहीं बंगाली हो, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ तो है ही। हमारे यहां तो ऐसा है ही नहीं। जो अच्छे डायरेक्टर्स और लेखक हैं उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है।‘

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button