उत्तराखंड के विद्युत उपभोक्ताओं को करारा झटका
देहरादून। कोरोनाकाल में पहले ही आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहे प्रदेशवासियों को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) ने भी करारा झटका दिया है। अब घरेलू उपभोक्ताओं को महीने में 100 यूनिट से अधिक बिजली का उपभोग करने पर पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। यूईआरसी के नए टैरिफ के अनुसार उपभोक्ताओं को एक माह में 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर प्रति यूनिट 25 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे। जबकि, 200 यूनिट से ज्यादा उपभोग करने वालों को हर यूनिट के लिए 35 पैसे अधिक देने पड़ेंगे। हालांकि, प्रदेश के हिमाच्छादित क्षेत्रों में निवास करने वाले उपभोक्ताओं पर यह बढ़ोतरी लागू नहीं होगी। इसके अलावा यूईआरसी ने बीपीएल वर्ग और माह में 100 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं पर कोई नया भार नहीं डाला है। बिजली की नई दरें एक अप्रैल 2021 से लागू मानी जाएंगी।