तेजस्वी के मछली मारने पर सियासत गर्म
पटना। जन केसरी
बिहार की दो सीटों पर होने वाला उपचुनाव मज़ेदार होता जा रहा है। जमीन के साथ ही एक लड़ाई ट्वीटर पर भी लड़ी जा रही है। तेजस्वी यादव तारापुर में कैंप कर मतदाताओं से राजद उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए तूफ़ानी प्रचार कर रहे हैं। इसी दौरान उनकी एक तस्वीर वायरल हुई। इसमे वो मछली मारते दिखे। तेजस्वी की इस अदा पर चुटकी लेते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने हमला बोला है। ललन ने चुटीले अन्दाज़ में हमला बोलते हुए कहा कि जब चुनाव में आत्मविश्वास कमजोर पड़ जाता है तो मछली नही मारेंगे तो क्या करेंगे लेकिन ये भी तो देखिए मछली भी मिली तो पोठिया मछली।
इसी के बाद तेजस्वी यादव ने भी पलटवार करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर सामंती सोच का आरोप लगाकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा की मत्स्यजीवी समाज को कम आत्मविश्वास वाला और मछली पकड़ने को हेय काम बताने वाले नीतीश जी के ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष’ को पूरे मल्लाह समाज से माफी मांगनी चाहिए। ये जदयू-बीजेपी वाले अपनी सामंती सोच को बस किसी तरह दबा, छुपा कर बैठे हैं। रह-रहकर वंचितों के प्रति घृणा और जहर इनके मुंह से निकलता ही रहता है।