मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
देहरादून। जन केसरी
दो दिन पहले प्रेमनगर के सनातन धर्म मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाने की पुलिस ने इस प्रकरण में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी के सामान बरामद हुए हैं। अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष धनराज सिंह बिष्ट ने बताया कि दो दिन पहले सनातन धर्म मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष के द्वारा मंदिर में हुई चोरी से संबंधित मुकदमा दर्ज करवाया गया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर मंदिर से मूर्तियों के श्रृंगार व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं। एसपी सिटी सरिता डोभाल व सिओ मसुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद हरभजवाला के रहने वाले दो युवकों को लक्ष्मीपुर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के कारण घर में पैसों की कमी हो गई है, जिस कारण से चोरी कर रहे हैं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष धनराज सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी तेलपुर मेहूवाला मार्ग उम्र 21 वर्ष तथा दीपक पुत्र मनोज निवासी 16 पट्टी हरभजवाला तेलपुर थाना पटेल नगर उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। जिनके निशानदेही पर मंदिर में हुई चोरी के समस्त सामान पांच बिंदिया माथे की पीली धातु, 02 बांसुरी सफेद धातु, 2 सिक्के सफेद धातु तथा 8696 रूपये बरामद हुए।