रुड़की के होटल राजमहल को बदनाम करना पड़ा छह चैनलों को भारी

रुड़की, जन केसरी। रुड़की के रामपुर चुंगी स्थित होटल राजमहल के संचालक ने छह न्यूज पोर्टल व चैनल वालों के खिलाफ बदनाम करने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है। इसके साथ ही वह बुधवार को एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत से मिलकर इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि साजिश के तहत कुछ चैनल व न्यूज पोर्टल वालों ने उनके होटल की छवि खराब करने के उद्देश्य से देह व्यापार का धंधा से संबंधित खबर दिखाई थी।
होटल संचालक मेहरबान ने एसपी देहात को तथा गंगनहर कोतवाली पुलिस को छह न्यूट पोर्टल एवं चैनल के संचालकों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। इसके साथ ही अपने अधिवक्ता प्रिंस गोस्वामी के माध्यम से इन सभी को मानहानि का 30 करोड़ का नोटिस भिजवाया है। मेहरबान ने बताया कि 26 जून को उनके खिलाफ जुआ और शराब अधिनियम के तहत गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जबकि इन न्यूज पोर्टल एवं चैंनल के माध्यम से होटल में देह व्यापार से संबंधित खबर दिखाई गई। आरोप है कि इन सभी ने एक साजिश के तहत होटल की छवि खराब करने के उद्देश्य से इस खबर को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। जिससे कहीं ना कहीं होटल की एवं संचालक की छवि खराब हुई है। कहा कि इनकी वजह से होटल के कारोबार पर भी गलत प्रभाव पड़ा है। पुलिस से इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं कार्रवाई की मांग की है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने कहा कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
होटल में है फाइव स्टार सुविधा
होटल संचालक मेहरबान ने दावा किया कि राजमहल होटल में जो सुविधाएं हैं वह रुड़की के किसी भी होटल में नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां के सभी स्टॉफ काफी पढ़ लिखे एवं अनुभवी हैं। जिसका फायदा होटल में ठहरने वालों को मिलता है। कहा कि होटल के छत पर जो स्वीमिंग पुल है वह काफी आकर्षक है।