शुक्रवार से ठप है पीएनबी का सर्वर, उपभोक्ता परेशान

रुड़की। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का सर्वर शुक्रवार से ठप है। शनिवार और रविवार छुट्टी के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में बैंक ग्राहक अपने अपने काम से बैंक पहुंचे। इस दौरान पता चला कि सोमवार को भी सर्वर ठप है। जिसके चलते बैंक में किसी भी तरह का कामकाज नहीं हुआ। परेशान होकर बैंक ग्राहक बिना काम कराए वैरंग लौटे। बैंक ग्राहकों ने बैंक अधिकारियों के खिलाफ नराजगी दर्ज करते हुए जल्द से जल्द सर्वर ठीक करने की मांग की है।
रुड़की में पीएनबी लीड बैंक है। इस बैंक के लाखों की संख्या में ग्राहक जुड़े हुए हैं। जो परेशान हैं। ग्राहक प्रवीन मेहंदीरत्ता, महेश सिंह, प्रेम प्रकाश कोटनाला, सोनिया राजपूत, आदित्य, सुरेंद्र सैनी आदि ने बताया कि वह शुक्रवार से बैंक का चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन सर्वर डाउन है कहकर बैंक कर्मचारियों ने काम नहीं किया। शनिवार और रविवार छुट्टी रही। सोमवार को उम्मीद था कि बैंक का काम हो जाएगा। लेकिन नहीं हो सका। सोमवार को भी पूरे दिन बैंक का सर्वर ठप रहा। लेनदेन से लेकर तमाम तरह के बैंक से जुड़े काम प्रभावित रहा। बैंक ग्राहकों ने नाराजगी भी दर्ज की। इधर, रामनगर स्थित पीएनबी शाखा के ब्रांच मैनेजर सुशील झा ने बताया कि बैंक का सर्वर शुक्रवार से ऑल ओवर इंडिया में ठप है। तकनीकी टीम लगातार काम कर रही है। बहुत जल्द सर्वर ठीक होने की उम्मीद है।