केवि अपर कैंप के खिलाड़ियों ने कब्जाये 14 मेडल
देहरादून।
केंद्रीय अपर कैंप के खिलाड़ियों ने केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में अलग अलग खेलों में कुल 14 मेडल अपने नाम किए। स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कुमार पाठक ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में अपर कैंप के बच्चों ने सात गोल्ड, चार सिल्वर तथा तीन ब्रांज अपने नाम किए। गुरुवार को केवि अपर कैंप में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता एवं विशिष्ट अतिथि ज्योति दत्ता ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया। प्रिंसिपल व वरिष्ठ शिक्षक एसके त्रिपाठी ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को बधाई दी है। केवि अपर के बच्चों ने फुटबॉल, खो-खो, लौंग जंप, योगा तथा स्केटिंग में मेडल अपने नाम किया। जिसमें अमतित यादव, सचिव बिष्ट, सुभम चंदेल, अखिलेश, वेदांश तोमर, अदिति सिन्हा, साक्षी आदि बच्चे शामिल है।
केवी मसूरी ने जीती स्केटिंग प्रतियोगिता
केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी परिसर में हुई 51 वीं संभाग स्तरीय त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंडर-17 में केवी ओएनजीसी की छात्रा विदुषी धनई विजेता रही। स्केटिंग प्रतियोगिता के सभी आयु वर्ग में केवी मसूरी के प्रतिभागी विजयी रहे। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को केवी ओएनजीसी की प्राचार्या डा.अंशुम शर्मा कलसी ने मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में टेबल टेनिस, स्केटिंग, बॉक्सिंग जैसे इन्डोर खेल हुए। टेबल टेनिस में केवी ओएनजीसी की रिया पंवार द्वितीय, केवी हल्द्वानी की वर्चस्वी तृतीय रही। स्केटिंग में अंडर-14 की सभी श्रेणियों व अंडर-17 में 1000 मीटर व 1500 मीटर केवी मसूरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। केवी ओएलएफ व केवी बनबसा के छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अंडर-14 व अंडर-17 व अंडर-19 में भी विभिन्न भार वर्गों के मुकाबले हुए।