अग्निपथ के विरोध में बजाई थाली
देहरादून। उत्तराखंड महिला मंच ने सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में गांधी पार्क के बाहर प्रदर्शन किया। घंटाघर तक जुलूस निकाला। इस दौरान घंटाघर पर जाम भी लगाया। महिलाओं ने थालियां और घंटियां बजाकर अपनी नाराजगी जताई। पुलिसकर्मियों और महिलाओं के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस ने महिलाओं से गांधी पार्क की ओर रवाना कर जाम खुलावाया। महिलाओं ने मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई। इस दौरान किसान सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण, पूर्व आयुक्त एसएस पांगती, एसएफआई के हिमांशु, ज्ञान विज्ञान समिति के विजय भट्ट, सर्वोदय के यशवीर आर्य, पूर्व सैनिक संगठन के पीसी थपलियाल, जन संवाद के त्रिलोचन भट्ट, सीमा नेगी, हेमलता नेगी, शांति सेमवाल, बीना डंगवाल, पद्मा गुप्ता, रजनी नेगी, सुनीता सेमवाल, सुशील सैनी आदि ने भी महिला मंच को सहयोग किया।