देहरादून
कैंट के ट्रचिंग ग्राउंड में पौधरोपण किया
देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी क्षेत्र स्थित घंघोड़ा एवं प्रेमनगर ट्रचिंग ग्राउंड में पौधरोपण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कूड़ा परिसर के आसपास पौधे रोपे गए। आकांक्षा एंटर प्राइजेज द्वारा बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया। जिसमें कैंट बोर्ड के सफाई कर्मचारियों ने पूरा सहयोग किया। पौधरोपण का शुभारंभ कैंट बोर्ड के नामित सदस्य विनोद पंवार एवं आकांक्षा एंटर प्राइजेज की ओर से धन्नंजय कुमार यादव ने किया। उन्होंने कहा कि ट्रचिंग ग्राउंड परिसर में पौधरोपण अभियान अच्छी पहल है। उन्होंने औरों से भी पौधरोपण के लिए अपील की। इधर, कर्मचारियों ने ट्रचिंग ग्राउंड के आसपास फैले कूड़े को एकत्रित किया। ताकि गंदगी ना फैले।