उत्तराखण्डस्वास्थ्य

दवा कंपनियों को प्रमाणित उत्पाद ही उतारने होंगे बाजार में: अनीता भारती

हरिद्वार। हरिद्वार के एक होटल में दवाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सॉल्वेंट की गुणवत्ता, जांच और मानकों के अनुरूप टेस्टिंग को लेकर एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ हरिद्वार की ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती और मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया।
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने दवा निर्माताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कच्चे माल और सॉल्वेंट की खरीद से पहले उनकी भौतिक जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए। ताकि नकली सप्लाई को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि दवाओं की गुणवत्ता में एपीआई, सॉल्वेंट और एक्सिपिएंट की उच्चतम गुणवत्ता आवश्यक है। कहा कि हाल के वर्षों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां निम्न गुणवत्ता के कारण दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। जिससे गंभीर घटनाएं भी देखने को मिली हैं। इसे रोकने के लिए कंपनियों को मानकों के आधार पर टेस्टिंग कर प्रमाणित उत्पाद ही बाजार में उतारने होंगे। दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फार्मा कंपनियों को वैज्ञानिक और ठोस प्रयोगशाला नियंत्रण अपनाने की सलाह दी गई।

हरिद्वार स्थित हयात होटल में दवाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सॉल्वेंट की गुणवत्ता जांच और मानकों के अनुरूप टेस्टिंग को लेकर आयोजित विशेष सेमिनार में शामिल पदाधिकारी।
हरिद्वार स्थित हयात होटल में दवाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सॉल्वेंट की गुणवत्ता जांच और मानकों के अनुरूप टेस्टिंग को लेकर आयोजित विशेष सेमिनार में शामिल पदाधिकारी।

प्रमुख सॉल्वेंट निर्माता के पदाधिकारी हुए शामिल
सेमिनार में देश की नामी फार्मा कंपनियों, ड्रग्स कंट्रोल विभाग, हरिद्वार-रुड़की सहित विभिन्न राज्यों के दवा निर्माता और सॉल्वेंट विशेषज्ञ शामिल हुए। एफडीए महाराष्ट्र के सेवानिवृत्त अधिकारियों और सॉल्वेंट इंडस्ट्री के विशेषज्ञों ने भी व्याख्यान दिया। इसके अलावा देश के प्रमुख सॉल्वेंट निर्माता दीपक फर्टिलाइजर्स, अदानी और मनाली ग्रुप आदि ने भाग लिया और दवा निर्माण में सॉल्वेंट की भूमिका पर विस्तृत जानकारी साझा की।

नकली दवाओं और सॉल्वेंट पर रोकथाम की जरूरत
सेमिनार में यह भी बताया गया कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 में संशोधन कर दवाओं पर एचटू व क्यूआर कोड लगाना अनिवार्य किया गया है। इससे नकली दवाओं पर रोक लगेगी और उपभोक्ताओं को असली दवा मिल सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button