बिहार
भारत में नहीं चलेंगी पेट्रोल-डीजल कारें!
नई दिल्ली। जन केसरी
अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ सालों बाद आपको सड़क पर पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां चलते हुए नहीं दिखाई देंगी। केंद्र सरकार इन गाड़ियों पर पाबंदी लगाने की तैयारी में जुटी हुई है। उम्मीद जताया जा रहा है कि वर्ष 2030 तक देश में इलेक्ट्रिक वाहनें चलने लगेगी।
बता दें कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर नई नीति पेश करने वाली है। जिसमें चार्जिंग स्टेशनों पर ध्यान दिया जाएगा। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में 2030 से से बिकने वाला हर वाहन इलेक्टिक होना चाहिए। दूसरे देशों के मुकाबले भारत-तकनीकी बदलाव में आगे निकल सकता है। इसके अलावा चीन, जर्मनी, ब्रिटेन, नॉर्वे, फ्रांस सहित अन्य देशों में भी इलेक्ट्रिक वाहनों चलाने की तैयारी चल रही है।