राष्ट्रीय
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति जरूरीः जयशंकर
एजेंसी। संवाददाता
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि वैश्विक रूप से वित्तीय संकट और चीन और भारत के उदय के साथ, दुनिया में हमारे लिए नया मोड़ 2008 में आया था, हमने दृश्य आर्थिक असंतुलन की दुनिया में प्रवेश किया था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अफ्रीका के उत्थान में योगदान और भागीदारी हमारे रणनीतिक हित में है। यदि अफ्रीका वैश्विक राजनीति के ध्रुवों में से एक बन जाता है, तो यह हमारे लिए बेहतर है।
वहीं, भारत और चीन के हाल की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति रहनी चाहिए। अगर वहां अशांति रहती है तो जाहिर है कि रिश्ते पर असर पड़ेगा और यही हम देख रहे हैं।