देहरादून। कोरोना के संक्रमण और ऑक्सीजन की बढ़ती खपत को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब अस्पताल में प्रेशर स्विंग एब्सार्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। एक माह के भीतर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फिलवक्त एक लिक्विड ऑक्सीजन और एक ऑक्सीजन गैस प्लांट संचालित हो रहा है। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि ऑक्सीजन के लिहाज से अस्पताल को पूरी तरहआत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है। इसी क्रम में एक और ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बाद में ओटी कॉम्प्लेक्स के लिए भी अलग ऑक्सीजन प्लांट बनाया जाएगा।