
नई दिल्ली ।
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है, शुरुआत में बैलेट पेपर्स की गिनती हो रही है और फिर ईवीएम की गिनती होनी है। वोटों की गिनती को लेकर अलग-अलग जगह कड़ी सुरक्षा की गई है। उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए सात चरणों में हुए चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसी बीच वोटों की गिनती के बीच सोशल मीडिया पर ‘EVM चोर BJP’ ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल, एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़ों के बाद समाजवादी पार्टी EVM को लेकर तमाम आरोप लगा रही है और मतगणना से पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से EVM की रखवाली का भी आह्वान किया था। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर हंगामा मचा दिया। इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर हैशटैग EVM चोर BJP ट्रेंड कर रहा है।
सोशल मीडिया पर यह तब ट्रेंड हुआ जब वोटों की गिनती शुरू ही हुई है। सचिन मलिक नामक एक यूजर ने लिखा कि यह इसलिए ट्रेंड किया जा रहा है क्योंकि यह सच कि BJP ने EVM मशीनों के साथ हेरफेर किया है। एक अन्य यूजर ने इसी हैशटैग के साथ लिखते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने प्रशासन के साथ सांठगांठ किया है और कई जगहों पर अधिकारी लोग भी चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हैं।