कैंट बोर्ड के बैठक में लिये गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

देहरादून।
कैंट बोर्ड क्षेत्र में सैनिक परिवारों को हाउस टैक्स में पूरी तरह छूट मिलेगी। बुधवार को बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सैनिक परिवारों के भवन कर का भुगतान राज्य सरकार करेगी। इस दौरान अवैध निर्माण के 75 प्रकरणों में नोटिस जारी करने का भी निर्णय लिया गया।
बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिरबन दत्ता की अध्यक्षता में बुधवार को बोर्ड बैठक हुई। इस दौरान कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। 31 आवासीय भवनों और छह व्यावसायिक भवनों के नक्शे पास किए गए। गढ़ी कैंट अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती को मंजूरी दी गई। प्रेमनगर क्षेत्र के लिए एक इलेक्ट्रिशियन की तैनाती, प्रेमनगर मंदिर गुरुद्वारा ग्राउंड में पार्किंग व्यवस्था, प्रेमनगर गढ़ी में महिला प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम, कैंट की जमीनों के आसपास बाउंड्रीवॉल, सड़क-पार्क और नालियां बनाने समेत कई विकास कार्यों को पूरा करने, गढ़ी डाकरा में शहीदों की याद में दो पार्क, जैविक खाद का रेट 25 से घटाकर पांच रुपये किलो करने, तहबाजारी शुल्क के टेंडर दोबारा जारी करने समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। शेष नक्शे अगले सप्ताह की बैठक में पास होंगे। इस बैठक में सीईओ तनु जैन, सदस्य विनोद पंवार मौजूद रहे। महत्वपूर्ण प्रस्ताव मंजूरी के लिए प्रेजीडेंट कैंटोनमेंट बोर्ड को भेजे जाएंगे।
इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
-कर्मचारियों के डीए को 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया गया
-कैंट बोर्ड जूनियर स्कूल का नाम ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल के नाम से जाएगा
-प्रेमनगर में बंद डिस्पेंसरी में फिजियोथैरेपी और डेंटल की सुविधा मिलेगी
-स्वाभिमान केंद्र की रजिस्ट्रेशन फीस 200 से बढ़ाकर 250 रुपये की गई
-यूनानी विभाग को 10 बेड का अस्पताल खोलने के लिए जमीन दी जाएगी
प्रेमनगर में खुलेगा जोनल कार्यालय
प्रेमनगर क्षेत्र में जोनल ऑफिस खोलने का निर्णय लिया गया, ताकि वहां नक्शे पास करने, दाखिल खारिज, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने समेत कई काम हो सकें। फिलहाल लोगों को भवन कर जमा करने के अलावा बाकी कामों के लिए कैंट बोर्ड जाना पड़ता है।
जनरल रावत के नाम पर दशहरा ग्राउंड
कैंट क्षेत्र स्थित दशहरा ग्राउंड को देश के पहले सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा। एमडीडीए पार्क का नाम दिवंगत विधायक हरबंस कपूर के नाम पर रखा जाएगा। बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया है। इस बैठक में कैंट क्षेत्र में अंग्रेजों के रखे विंग नाम वाले इलाकों को भी बदला जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर इन इलाकों का नाम रखा जाएगा।