देश-विदेश
Omg। 23 वर्षीय युवक ने 91 साल की बुजुर्ग महिला से की शादी, मामला पहुंचा कोर्ट
एजेंसी। अर्जेंटीना में एक 23 साल के युवक को 91 बर्षीय बुजुर्ग महिला से प्यार हो गया। लड़के ने उससे शादी भी कर ली। लेकिन अब ये शादी सवालों के घेरे में आ गई है। अब यह मामला कोर्ट में चल रहा है।
दरअसल माउरिसियो ओसौला नाम के युवक ने योलादा टारेज नाम की वृद्ध महिला से 2015 में शादी की थी लेकिन अब बुजुर्ग महिला का निधन हो गया है। उसने पत्नी के निधन के बाद पेंशन को आवेदन दिया लेकिन मामला कोर्ट जा पहुंचा। अधिकारियों का मानना है कि मउरिसियो ने फायदे के लिए उससे शादी की थी। बता दें कि पिछले साल एक घाव के सड़ने से बुजुर्ग महिला का निधन हो गया था। जब सोशल सर्विसेज ने पड़ोसियों से शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने जानकारी से मना कर दिया। पेशन नही मिलने से परेशान युवक ने यह मामला सुप्रीम कोर्ट ले जाने का फैसला किया है। युवक का कहना है कि मैंने दिल से उससे प्यार किया। उनके जाने से मुझे दुख है और यह दुख मेरे साथ हमेशा रहेगा।