राजनीति

महागठबंधन को लेकर उमर अब्दुल्ला ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, कहा- ‘दीदी को दिल्ली ले जाएंगे’

नई दिल्ली : एक तरफ जहां केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने 2019 लोकसभा चुनावों में 350 सीटों की लक्ष्य तय करते हुए चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं विपक्षी दल भी मोदी सरकार को घेरने के लिए महागठबंधन की कवायद में जुटे हुए हैं. हालांकि यह महागठबंधन कैसा होगा, कौन-कौन से दल इसमें शामिल होंगे और कौन इसका नेतृत्व करेगा, अभी साफ नहीं हो पाया है. वैसे तमाम दल एकदूसरे से मुलाकात कर रहे हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर के प्रमुख दल नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तथा सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसी सिलसिले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. अब्दुल्ला ने कोलकाता जाकर मुख्यमंत्री से गठबंधन पर चर्चा की. उमर अब्दुल्ला ने कोलकाता स्थित पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय नबन्ना में मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में पश्चिम बंगाल की भलाई के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं. उन्होंने कहा कि इन कामों को देशभर में फैलाने की जरूरत है, इसलिए वह यहां ममता बनर्जी से मुलाकात करने आए हैं, ताकि उन्हें दिल्ली खींचकर ले जाया जा सके.

उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक इस समय एक भय के माहौल में जी रहे हैं. ममता बनर्जी से मुलाकात में बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और टीएमसी की विचारधारा मिलती-जुलती है. दोनों ही दल देश की जनता की भलाई, अल्पसंख्यों और दलितों के हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने टीएमसी से मुलाकात की है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी कश्मीर को लेकर हमेशा चिंतित रहती हैं. उन्होंने इस मुलाकात में भी कश्मीर पर चर्चा की.

ममता बनर्जी करेंगी नेतृत्व!
गठबंधन के सवाल पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने अभी गठबंधन के बारे में कोई फैसला नहीं किया है. अभी हम समान विचारधारा वाले दलों से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी दल बीजेपी का विरोधी है, वह हमारे साथ आ सकता है. हम सब की मिलकर बीजेपी को हराएंगे. ममता बनर्जी को गठबंधन का नेतृत्व सौंपने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सभी नेताओं में वरिष्ठ नेता हैं. राजनीति में उनका अनुभव भी अच्छा है और उनके खाते में जनता के हित में किए गए तमाम ऐसे काम हैं जो उनकी उपलब्धि माने जाते हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल की जनता का ममता बनर्जी पर गहरा भरोसा है.

उधर, ममता बनर्जी ने इस मुलाकात के बारे में बताया, मैं उनकी सफलता की प्रार्थना करती हूं. वह एक युवा नेता हैं और मुझे खुशी है कि उमर के व्यवहार में बहुत बदलाव आया है. मैं उन्हें इस देश के नेता के रूप में देखना चाहती हूं. हम उन सभी के साथ हैं जो बीजेपी के खिलाफ हैं.

उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एक-दो पार्टियों की कुछ अपनी मजबूरियां हो सकती हैं, लेकिन सरकार और सरकार में शामिल पार्टियों का व्यवहार शर्मनाक है. वे मिलकर हमें धमका रहे हैं. केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. उन्होंने कहा कि 2019 में जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता की सरकार होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button