ब्रिगेडियर केपी सिंह से कैंट बोर्ड रुड़की के नवनियुक्त सीईओ दिग्विजय सिंह ने शिष्टाचार भेंट की

रुड़की। कैंट बोर्ड रुड़की के नवनियुक्त सीईओ दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को बीईजी (बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप) के ब्रिगेडियर केपी सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की।
कैंट बोर्ड सीईओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि शिष्टाचार भेंट के दौरान क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं एवं विकास कार्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। सीईओ ने कहा कि मिलिट्री अस्पताल से ढंढेरा तक की टूटी सड़क का निर्माण भी जल्द करवाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि क्षेत्रवासियों को इस समस्या से निजात मिल सके। शिष्टाचार भेंट के दौरान अतिक्रमण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। ताकि कैंट क्षेत्र में कोई अतिक्रमण ना कर सकें। सीईओ ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी ने भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है तो उसे स्वयं हटा लें। वरना बहुत जल्द एक टीम का गठन करते हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। सीईओ ने अपने समस्त स्टॉफ से समय से कार्यालय पहुंचकर काम करने की अपील की।
फोटो