राजधानी में पुलिस दारोगाओं के हुए बंपर तबादले, पढ़े पुरी खबर

देहरादूमन। जन केसरी
डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने एक थानाध्यक्ष समेत 40 दरोगाओं के तबादले किये हैं। थानाध्यक्ष त्यूणी दरोगा संदीप पंवार को कोतवाली कैंट भेजा है। दरोगा कृष्ण कुमार सिंह को थाना सेलाकुई से थानाध्यक्ष त्यूणी की जिम्मेदारी मिली है। तबादलों की सूची में 10 के करीब चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं।
दारोगा चिंतामणी मैठाणी को रायवाला से चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी, कोतवाली नगर से राजीव धारीवाल को चौकी प्रभारी बालावाला, राजेंद्र सिंह को पटेलनगर से चौकी प्रभारी मालदेवता, पंडितवाड़ी चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुसाई को चौकी इंचार्ज मयूर विहार, सतेंद्र बुटोला को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी हाथीबड़कला, हाथीबड़कला चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल को चौकी प्रभारी बाईपास नेहरू कॉलोनी, चौकी प्रभारी मयूर विहार मानवेंद्र गुसाईं को चौकी प्रभारी बिंदाल, विक्षित पंवार को नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी इंदिरानगर, कोतवाली डालनवाला से संजय रावत को चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक, एसएसआई सहसपुर गिरीश नेगी को एसपी ट्रैफिक कार्यालय में ट्रांसफर किये गए हैं। थाना राजपुर से नीरज त्यागी को रायवाला, बालावाला चौकी प्रभारी धनीराम पुरोहित को चौकी इंचार्ज पंडितवाड़ी, कालसी थाना से खुशाल सिंह रावत को थाना रायवाला, मालदेवता चौकी प्रभारी किशन चंद्र देवरानी को पटेलनगर कोतवाली, डिफेंस कॉलोनी चौकी इंचार्ज नीमा रावत को कोतवाली विकासनगर भेजा गया है। आरती कलूड़ा को राजपुर से थाना सेलाकुई, कोतवाली डोईवाला से अनीता बिष्ट को राजपुर, सोनल पुरी को नेहरू कॉलोनी से कोतवाली ऋषिकेश, मनोज भट्ट को कोतवाली पटेलनगर से थाना कालसी, आलोक गौर को सेलाकुई से थाना राजपुर, राकेश पंवार को नेहरू कॉलोनी से कोतवाली विकासनगर, रतन सिंह बिष्ट को सेलाकुई से कोतवाली डालनवाला, विनोद कुमार को सहसपुर से कोतवाली डोईवाला, नवनीत भंडारी को कोतवाली कैंट से थाना सेलाकुई, बिंदाल पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार सैनी को थाना क्लेमनटाउन भेजा गया है। कुलदीप सिंह को बसंत विहार से कैंट कोतवाली, रघुबीर कपर्वाण को रायवाला से कोतवाली कैंट, सुमेर सिंह को रायपुर से एसआईएस पुलिस कार्यालय, प्रमोद कुमार को मसूरी से बसंत विहार, सरिता बिष्ट को पटेलनगर से डालनवाला, स्मृति रावत को प्रेमनगर से नेहरू कॉलोनी थाने में ट्रांसफर हुए हैं। जबकि जैनेंद्र सिंह राणा को चौकी इंचार्ज बाईपास से कोतवाली नगर, लक्ष्मण चौकी इंचार्ज सनोज कुमार को चौकी बाईपास, चौकी इंचार्ज ओमबीर सिंह को थाना सहसपुर, एसआईएस शाखा से प्रमोद शाह को एसएसआई सहसपुर, कुलवंत सिंह को विकासनगर से एसएसआई कोतवाली नगर, एसएसआई कोतवाली लोकेंद्र बहुगुणा को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय में तबादले किए गए हैं।