राष्ट्रीय

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिले राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनका हौसला भी बढ़ाया। बच्चे भी पीएम मोदी को अपने बीच पाकर बहुत खुश नजर आ रहे थे।

इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छह साल के एक पर्यावरणविद् सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 26 बच्चों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दो मुख्य श्रेणियों-बाल शक्ति पुरस्कार और बाल कल्याण पुरस्कार में दिए गए।

बाल शक्ति पुरस्कार लड़कों और लड़कियों को अन्वेषण, पढ़ाई, खेल-कूद, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन के लिए दिये गए। जबकि, बाल कल्याण पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके बाल कल्याण के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए प्रदान किए गए। राष्ट्रपति कोविंद ने महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और अन्य लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किए।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में वृक्षारोपण कर हरियाली बढ़ाने की कोशिशों में जुटी छह साल की ईहा पुरस्कार पाने वालों में सबसे कम उम्र की थी। इस मौके पर ईहा ने कहा कि वह सभी लोगों से कहना चाहती है कि पर्यावरण बचाने के लिए सामाजिक समारोहों के मौके पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं।

अन्वेषण के क्षेत्र में मोहम्मद सुहैल, चिन्य सलीमपाशा, अरूणिमा सेन, अस्वथ सूर्यनारायण सेन, नैसर्गिक लेंका, ए यू नचिकेत कुमार और माधव लवकारे को बाल शक्ति पुरस्कार प्रदान किए गए। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आर्यमान लखोटिया, प्रत्यक्ष बी आर और एशा दीक्षित को पुरस्कार दिए गए। पढ़ाई के क्षेत्र में आयुष्मान त्रिपाठी, मेघा बोस और निशांत धनखड़ को पुरस्कार हासिल मिले। कला और संस्कृति के क्षेत्र में राम एम., देव दुष्यंत कुमार जोशी, विनायक एम., आर्यमान अग्रवाल और तृप्तराज अतुल पंड्या को पुरस्कार प्रदान किए गए। खेल के क्षेत्र में शिवांगी पाठक, एशो, प्रियम टेटेड, अनीश और विजय देवकुले को पुरस्कार प्रदान किया गया। भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के मुरैना में दंगे, पथराव और कफ्र्यू के दौरान असाधारण साहस दिखाने के लिए कार्तिक और आद्रिका को साहस के लिए पुरस्कार दिए गए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button