सरकारी स्कूल से कटेगा 1 लाख बच्चों का नाम
मुजफ्फरपुर। जिले के सरकारी स्कूलों से अगले दो दिनों में एक लाख विद्यार्थियों का नाम काटा जाएगा। इसको लेकर डीईओ अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक जिला स्कूल में हुई। डीईओ ने कहा कि पहली से आठवीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सितंबर में हुई। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सख्त निर्देश है कि ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा में शामिल नहीं हुए या लगातार कक्षाओं में नहीं आ रहे। उनका नाम काटना है।
10 अक्टूबर तक एक लाख विद्यार्थियों का नाम काटने का लक्ष्य दिया गया है। बैठक के दौरान कई प्रधानाध्यापकों ने विद्यार्थियों का नाम काटकर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। डीईओ ने कहा कि उपस्थिति को लेकर विभाग सख्त है। ऐसे में 10 अक्टूबर तक नाम काटे जाने वाले विद्यार्थियों की सूची आने के बाद उसे समेकित कर विभाग को भेजा जाएगा। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के सिंगल विंडो ऑपरेटर व मल्टी परपज असिस्टेंट अपनी मांगों को लेकर 10 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर-मल्टी परपज असिस्टेंट संघ के आह्वान पर संविदा कर्मियों ने हड़ताल का निर्णय लिया है।