उत्तराखण्ड
नदी में बहने लगी कार, तब चालक ने अपनाई ये तरकीब
चंपावत : कुमाऊं मंडल में लगातार बारिश से लोगों की आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है। गंडक नदी में कॉजवे को पार करने के दौरान एक कार पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई। इस दौरान चालक ने कूद कर किसी तरह जान बचाई, जबकि कार पानी में समा गई।
बताया जा रहा है कि बरदोली निवासी आनंद शर्मा दोपहर के समय तामली मार्ग से अल्टो कार में अपने घर जा रहा था। गंडक नदी पर कॉजवे को पार करने के दौरान कार पानी के तेज बहाव में बहने लगी।
इसी बीच चालक ने कार से कूद मार दी। वह भी कार के साथ बहने लगा, लेकिन किसी तरह वह किनारे लग गया। देखते ही देखते कार गहरे पानी में समा गई। अब जब नदी में पानी का स्तर कम होगा तभी कार की जानकारी मिल पाएगी।