भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष बने मुजम्मिल
देहरादून। भारतीय किसान यूनियन ( अम्बावत ) की एक सभा का आयोजन प्रेस क्लब देहरादून में संपन्न हुई। जहां सर्वसम्मति से मोहम्मद मुजम्मिल को देहरादून का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान किसानों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई।
प्रेस क्लब में आयोजित सभा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष सिंह ने कहा कि पहाड़ों में कोल्ड स्टोर का निर्माण सरकार को करना चाहिए। ताकि पहाड़ के किसान भी समृद्ध हो सके। कहा की उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी किसानों की बिजली बिल माफ किया जाए एवं बिजली बिल फ्री की जाए। उन्होंने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का जो बकाया है उसका जल्द से जल्द भुगतान किया जाए वरना भविष्य में इसके लिए किसान आंदोलन करेंगे।
वही, देहरादून जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुजम्मिल ने कहा कि यूनियन ने उनको जो जिम्मेदारी दी है वह बेहतर ढंग से निर्वहन करते हुए संगठन को और मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। इसके साथ ही किसानों की समस्या को प्रमुखता से उच्च अधिकारियों के सामने रखा जाएगा। इस दौरान गौरव गर्ग को प्रदेश संगठन सचिव, असलम को प्रदेश महासचिव, वीरेंद्र गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष, रंजीत को जिला मीडिया प्रभारी एवं अजमत अली को जिला संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय सचिव अजब सिंह, अभिषेक कंबोज, मोहित, प्रवीण, एहसान, राकीब, अशोक, संदीप चमोली, विकास, विशाल, शौकीन, सोना, वेदपाल, अमित राठी, मनोज, नविन कुकरेती, बलराज आदि मौजूद रहे।