नगर निगम: तीन दिन में हटाए चालीस हजार विज्ञापन
देहरादून। आचार संहिता लागू होने के बाद महज तीन दिनों के भीतर नगर निगम और निकायों की टीमों ने समस्त विधानसभा क्षेत्रों में अभियान चलाकर 40 हजार से ज्यादा होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और वाल पेंटिंग हटाई हैं। अब कोई भी राजनैतिक दल और प्रत्याशी बिना अनुमति के किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं लगा सकेंगे।
इसके लिए उन्हें नियमानुसार अनुमति लेनी होगी। विज्ञापन पर खर्च होने वाला बजट अब प्रत्याशियों के खाते में जुड़ेगा। विधानसभा क्षेत्रों में लगे विज्ञापन हटाने के लिए निकायों के द्वारा कई टीमें गठित की गई थी। 72 घंटे के भीतर इन टीमों ने सरकारी भवनों से 24570, सरकारी संपत्तियों से करीब 11 हजार और निजी संपत्तियों से 7278 विज्ञापन हटाए हैं। देहरादून जिले में आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी व नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने बताया कि अब बिना अनुमति किसी भी प्रकार के विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।